CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:49:31

MP CM in Bihar: नीतीश के नेतृत्व में प्रगति पथ पर बढ़ रहा बिहार : मोहन यादव

/file/upload/2025/10/7652796354990865256.webp

सभा को संबोध‍ित करते उपमुख्‍यमंत्री सम्राट चौधरी व मंचासीन मध्‍य प्रदेश सीएम मोहन यादव, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत व अन्‍य। जागरण



जागरण संवाददाता, गयाजी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नीतीश कुमार की सरकार की सराहना की है। उन्‍होंने कहा कि नीतीश के नेतृत्‍व में बिहार प्रगत‍ि पथ पर आगे बढ़ रहा है। मोहन यादव शुक्रवार को गया शहरी विधानसभा के एनडीए प्रत्‍याशी डा. प्रेम कुमार के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद गयाजी में पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्‍होंने कहा कि मैं महाकाल की नगरी से मुक्तिधाम आया हूं। यह मेरा भी सौभाग्य है। बिहार निरंतर एनडीए की सरकार के देखरेख में विकास और प्रगति में आगे बढ़ा है। इस प्रगति को आगे भी कायम रखना है। इसके बाद प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कि गयाजी धाम से नौवीं बार प्रेम कुमार को आशीर्वाद देने का आग्रह किया। कहा क‍ि, एनडीए सरकार की बदौलत बिहार में अमन-चेन और शांति के साथ-साथ कानून का राज चल रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दो कराेड़ मतदाता वोट करें तो एनडीए प्राप्त कर लेगा 200 सीट: सम्राट


उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। अब बिहार में किसी कोने से पटना पहुंचने में एक से ड़ेढ घंटे का समय लगता है। 11 वर्षाे के मोदी-नीतीश की सरकार ने बेहतर बिहार बनाने का प्रयास किया है। विपक्षी दलों पर इशारा करते हुए उन्‍होंने कहा कि बिहार को पुराने युग में लाने के लिए वे मतदाताओं को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जितनी कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है, उनके दो करोड़ लाभुक ही एनडीए के पक्ष में वोट करें तो 200 सीट प्राप्त कर हम सरकार बनाएंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा ने बराबर गठबंधन का धर्म का पालन करते हुए सहयोगी दल के नेता को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया है। हम तो बिहार विधानसभा चुनाव में धरती पर आ गए हैं, लेकिन विपक्षी पार्टी चुनाव मैदान में नहीं दिख रहा है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि‍, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी गरीबों के लिए, चाहे वह किसी भी वर्ग के हैं, उन्हें आरक्षण के साथ-साथ अन्य लाभ दिया है। जनता का आशीर्वाद मोदी-नीतीश को मिलता रहेगा तो अगले 25 वर्षो तक मुफ्त बिजली मिलेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी-विश्वनाथ की तर्ज पर गयाजी में कोरिडोर बनेगा। इंडस्ट्रीयल कोरिडोर में पहले 17 सौ एकड़ जमीन पर कार्य होना था, वह अब तीन हजार एकड़ भूमि पर बनेगा। मगध की धरती पर अपहरण कर एक अणे मार्ग लेकर जाते थे, जहां अपहरण को लालू प्रसाद यादव सुलझाते थे। अब नीतीश की सरकार में कोई व्यक्ति बिना डर भय के देर पटना जाते हैं, अगर उसे कोई अपराधी छू ले तो आज ही मैं पद इस्तीफा दे देंगे। सभा को गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत ने भी संबोधित किया।
页: [1]
查看完整版本: MP CM in Bihar: नीतीश के नेतृत्व में प्रगति पथ पर बढ़ रहा बिहार : मोहन यादव