CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:49:09

US Nagar: घर में घुसकर जानलेवा हमला, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

/file/upload/2025/10/8672363378609682382.webp

घर में घुसकर धारदार हथियारों से व्यक्ति पर हमला, सिर पर आए 11 टांके. Concept



जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। पुरानी रंजिश में पहाड़गंज निवासी व्यक्ति के घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इससे वह घायल हो गए और सिर पर 11 टांके आए। इसका पता चलते ही जब पीड़ित का पुत्र पड़ोसी के साथ घर पहुंचा तो उनकी भी धुनाई की गई। शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


पुलिस के अनुसार, पहाड़गंज वार्ड 15 निवासी जावेद पुत्र इबने हसन ने बताया कि 25 सितंबर की शाम वह घर पर नहीं था। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर मेहंदी मोहल्ले के ही हसन उर्फ कलुआ, राहिल, साबिर, साकिर, साजद और जावेद जबरन उसके घर में घुस आए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने धारदार हथियार और लाठी डंडों से उसके पिता इबने हसन पर हमला कर दिया। जिससे उसके पिता का सिर दो जगह से फट गया।

इसका पता चलते ही वह अपने पड़ोसी बाबू के साथ घर पहुंचा तो आरोपितों ने उन पर भी हमला किया। इससे वह भी घायल हो गए। बाद में गंभीर हालत में उसके पिता को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनके सिर पर 11 टांके आए। साथ ही उन्हें उपचार के लिए हाई सेंटर रेफर कर दिया। जावेद ने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसआइ नवीन बुधानी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पांच लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
页: [1]
查看完整版本: US Nagar: घर में घुसकर जानलेवा हमला, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल