CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:46:40

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: अमाल मलिक की वजह से झुका पिता का सिर, सबके सामने सलमान खान ने कह दी बड़ी बात

/file/upload/2025/10/1492840967077377383.webp

बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में आए अमाल मलिक के पिता डब्बू/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 अपने 8 हफ्ते के साथ ही आधा सीजन पार कर चुका है और अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। घर के अंदर का माहौल भी लगातार गरमाता जा रहा है। बीते दिनों ही एक ऐसा इंसिडेंट हुआ, जिसे देखकर दर्शकों का भी दिमाग चकरा गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बीते एपिसोड में फरहाना भट्ट का कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ना घरवालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से हर कोई कश्मीरी बला पर भड़क गया। इस मुद्दे को सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड के वार में भी उठाया, जहां उन्होंने अमाल मलिक के पिता डब्बू को बुलाया और उन्होंने उन्हें खरी खोटी सुनाई।
अमाल मलिक पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीकेंड के वार में सलमान खान घर में हुए इस शॉकिंग इंसिडेंट के लिए अमाल मलिक की क्लास लगाते हुए दिखाई दिए। सलमान खान ने सिंगर को डांट लगाते हुए कहा, “आपको किसने हकदार बनाया थाली फेंकने का? आप किसी को भी कुछ भी बोल देते हो हमेशा“।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में दिनदहाड़े \“बिग बॉस\“ की इस हसीना से छेड़छाड़, मंदिर के बाहर हुई घटना का वीडियो वायरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीकेंड के वार में सलमान खान ने अकेले ही अमाल मलिक को नहीं सुनाया, बल्कि इस मौके पर उनके पिता डब्बू मलिक भी मौजूद रहे, जो अपने बेटे को देखकर काफी भावुक और साथ ही उनकी इस हरकत पर दुखी हो गए। सलमान खान से डांट पड़ने के बाद बेटे अमाल मलिक को संभालते हुए उन्होंने कहा, “हमें तुम पर बहुत गर्व है बेटा, लेकिन ये हमारी लिगेसी नहीं है“।

/file/upload/2025/10/121960321498090779.jpg
दूसरों के माता पिता के सामने डब्बू मलिक ने कही ये बात

इतना ही नहीं, बिग बॉस 19 के इस वीकेंड के वार में डब्बू मलिक ने अन्य पैरेंट जो भी आए, उनके सामने ये बताया कि अमाल मलिक जब भी इस तरह का बर्ताव अपने घर पर करते थे, तो उनके दादाजी उनकी हरकतों पर स्ट्रिक्ट हो जाते थे। जिस तरह से अमाल मलिक के पिता और म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक बात कर रहे थे, उसमें साफ तौर पर उनके चेहरे पर प्यार के साथ-साथ निराशा भी छलक रही थी और साफ दिख रहा था कि उन्हें परिवार के रेप्यूटेशन और फैमिली वैल्यू की चिंता है।

/file/upload/2025/10/5856903544171789167.jpg

अमाल मलिक के गेम की बात करें तो शुरुआत के 2 हफ्तों में तो उनकी पर्सनैलिटी को लोगों ने पसंद किया, लेकिन बाद में जिस तरह से उन्होंने अपना व्यक्तित्व दिखाते हुए गाली-गलौच किया, उससे फैंस काफी निराश हो गए।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: ये चल क्या रहा है! Farhana की हरकतों से बौखलाए घरवाले, अमाल ने उठाकर फेंकी खाने की प्लेट
页: [1]
查看完整版本: Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: अमाल मलिक की वजह से झुका पिता का सिर, सबके सामने सलमान खान ने कह दी बड़ी बात