CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:46:28

कानपुर के मेस्टन रोड में पकड़े गए 30 क्विंटल पटाखे, अवैध भंडारण पर होगी कार्रवाई

/file/upload/2025/10/805470555759988033.webp



जागरण संवाददाता, कानपुर। मेस्टन रोड में बुधवार को पुलिस ने रोटी वाली गली स्थित एक मकान में छापेमारी कर 30 कुंतल पटाखा बरामद किया। हालांकि आरोपित दुकानदार मौका पाकर भाग निकला।

मूलगंज थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि मो. इफ्तिखार के मकान की पहली मंजिल पर 100 से अधिक गत्तों में 30 कुंतल से अधिक पटाखा बरामद किया गया।

पुलिस को पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि इलाके में रहने वाले अदनान ने प्रथम तल किराए पर ले रखा था। मकान मालिक और अवैध पटाखा भंडारण का मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
页: [1]
查看完整版本: कानपुर के मेस्टन रोड में पकड़े गए 30 क्विंटल पटाखे, अवैध भंडारण पर होगी कार्रवाई