CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:44:50

फिरोजपुर में जमीन विवाद में मां-बेटी पर हमला, 8 आरोपियों पर केस दर्ज

/file/upload/2025/10/5540593393918524487.webp

जमीन विवाद में मां-बेटी से की मारपीट, आठ पर केस



संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना मक्खू पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर मां-बेटी से मारपीट के आरोप में आठ लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में बिंद्र कौर पत्नी चन्न सिंह वासी गांव पीर मुरम्मद ने बताया कि मनदीप सिंह, मनजीत सिंह, जिंद्रपाल कौर पत्नी जरनैल सिंह वासी गांव पीर मुहम्मद, रणजीत सिंह उर्फ राणा वासी नसीरपुर लोहियां, पम्मा वासी खियाली ने उसकी दो कनाल जमीन पर उसकी गैर मौजूदगी में धान की फसल लगाई थी, जिस पर उसने उन्हें कहा था कि धान की फसल लगा ली है, लेकिन इसे तुम लोग हमारी सहमति के साथ ही काटोगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

10 अक्टूबर को उक्त सभी लोग कुछ अज्ञात लोगों की मदद से फसल को काट रहे थे, जिन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पीड़िता के साथ मारपीट की, जब उसकी बेटी उसे छुड़वाने के लिए वहां आई तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया।
页: [1]
查看完整版本: फिरोजपुर में जमीन विवाद में मां-बेटी पर हमला, 8 आरोपियों पर केस दर्ज