CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:41:38

Samrat Choudhary Nomination: भाजपा के सम्राट चौधरी ने तारापुर से किया नामांकन, क्या बिहार चुनाव में बना पाएंगे जीत का रिकार्ड?

/file/upload/2025/10/2343752955817352909.webp

Samrat Choudhary Nomination: सम्राट चौधरी ने गुरुवार को मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।



जागरण संवाददाता, मुंगेर।Samrat Choudhary Nomination बिहार चुनाव 2025 के लिए मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे एक विधायक के रूप में तारापुर क्षेत्र की जनता के अधूरे सपने को पूरा करेंगे। मेरे पिता ने तथा माता जी ने क्षेत्र की सेवा की। राजीव कुमार सिंह ने सेवा की और अब वे विधायक के रूप में सेवा करेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सम्राट चौधरी ने कहा कि एक ओर विनाशकारी लोग हैं तो दूसरी ओर विकाश पुरुष नीतीश कुमार हैं। एक ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा तो कांग्रेस ने 55 वर्ष तक देश को लूटा। उन्होंने कहा कि पहले लोग मुंबई में मरीन ड्राइव देखते थे, अब मुंगेर भागलपुर के लोग भी मरीन ड्राइव का आनंद लेंगे। पूर्व बिहार का मुंगेर, भागलपुर बांका आदि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। यहां लगभग 36000 करोड़ का निवेश आया है। अभी और निवेश आएगा। जनता के सभी अधूरे सपने को पूरा करेंगे। बता दें कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी तारापुर से छह बार जीतकर विधायक चुने गए हैं। ऐसे में सम्राट के सामने इस चुनाव में जीत हासिल करने और पारिवारिक परंपरा से आगे बढ़कर नया रिकार्ड बनाने की कड़ी चुनौती है।
页: [1]
查看完整版本: Samrat Choudhary Nomination: भाजपा के सम्राट चौधरी ने तारापुर से किया नामांकन, क्या बिहार चुनाव में बना पाएंगे जीत का रिकार्ड?