CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:39:23

Jamshedpur Crime: पिस्टल लहराने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा, पहले जमकर धुनाई की फिर पुलिस को सौंप दिया

/file/upload/2025/10/2164791219019653277.webp

बोलेरो सवार तीन ग्रामीणों को पिस्तौल निकाल धमका रहे थे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा।



जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र सिमुलडांगा चौक के पास ग्रामीणों ने दो युवकों को पिस्तौल के साथ दबोच लिया। पिटाई के बाद दोनों को एमजीएम थाना की पुलिस को सौंप दिया गया।

पिस्तौल के साथ दबोचे गए युवकों में राहुल और राजा सिंह है। दोनों जिस कार पर सवार होकर पहुंचे थे, वह रांची से पंजीकृत है। घटना के बाद एमजीएम थाना में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि दो युवकों को पिस्तौल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों युवक मानगो डिमना रोड क्षेत्र के आनंद बिहार के रहने वाले है।

इधर, मिली जानकारी के अनुसार क्रेटा कार सवार दोनों युवक सिमुलडांगा चौक की ओर जा रहे थे। वहीं सामने से बोलेरो सवार आ रहे थे जिसमें सुफल सिंह, महेश गोराई और अनिल सिंह सवार थे।

क्रेटा वाहन को आगे जाने के लिए रास्ता नहीं मिलने के कारण बोलेरो सवार लोगों से विवाद हो गया। हल्ला-हंगामा सुनकर स्थानीय ग्रामीण जुट गए। वहीं दोनों युवकों में एक राजा सिंह पिस्तौल लहराने लगा।

बोलेरो सवारों से पिस्तौल दिखा धमकाने लगे जिसके बाद ग्रामीणों ने युवकों को घेर लिया। एमजीएम थाना की पुलिस को सूचना दी। इसके बा पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को थाना ले गई। हाट बाजार होने के कारण सिमुलडांगा चौक पर काफी भीड़ थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस को पूछताछ मेंं युवकों ने बताया कि दोनों व्यवसाय करते है, लेकिन हथियार कहां से लाया। इसकी जानकारी देने में टाल मटोल करते रहे। पुलिस युवकों का गतिविधि की जानकारी एकत्र कर रही है।
页: [1]
查看完整版本: Jamshedpur Crime: पिस्टल लहराने वाले दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोचा, पहले जमकर धुनाई की फिर पुलिस को सौंप दिया