पंच तत्व में विलीन हुए IPS पूरन कुमार, दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि; मौत के 9 दिन बाद आज हुआ था पोस्टमॉर्टम
/file/upload/2025/10/3865804646196881296.webpIPS पूरन कुमार के अंतिम संस्कार के दौरान पत्नी अमनीत कुमार (फोटो: जागरण)
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। सुसाइड के नौ दिन बाद बुधवार को IPS पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। चंडीगढ़ सेक्टर-25 स्थित क्रिमेशन ग्राउंड में उनकी दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी। परिवार की सहमति के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी आखिरी यात्रा में कई लोगों ने शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस मौके पर उनकी पत्नी अमनीत कुमार भी मौजूद थी। पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके सुसाइड के बाद परिवार की मांग थी कि जब तक इस केस में कोई बड़ा एक्शन नहीं होगा तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ASI अधिकारी ने IAS पूरन कुमार पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद रोहतक में एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या से गुत्थी और उलझ गई है। आत्महत्या से पहले जारी वीडियो में संदीप लाठर ने आईपीएस और उनकी आईएएस पत्नी अमनीत कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही जांच की दिशा भी बदल गई है। अब दोतरफा जांच होगी, जिससे वाई पूरन कुमार के परिवार के मुश्किलें बढ़नी तय हैं।
页:
[1]