CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:36:07

Rama Ekadashi 2025: रमा एकादशी के दिन राशि हिसाब से करें इन मंत्रों का जप, दूर होगी हर परेशानी

/file/upload/2025/10/1075612841163379827.webp

Rama Ekadashi 2025: रमा एकादशी का धार्मिक महत्व



धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार 17 अक्टूबर को रमा एकादशी है। यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में मनाया जाता है। इस दिन भगवान मधुसूदन और मां लक्ष्मी की पूजा और सेवा की जाती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

/file/upload/2025/10/1111541105655917201.jpg

सनातन शास्त्रों में निहित है कि रमा एकादशी के दिन लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करने से जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही साधक की हर मनोकामना शीघ्र पूरी होती है। अगर आप भी लक्ष्मी नारायण जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो रमा एकादशी के दिन भक्ति भाव से पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।


राशि अनुसार मंत्र जप

[*]मेष राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए \“ ॐ श्री तुलस्यै नमः और ॐ महासिंहाय नमः \“ मंत्र का जप करें।


[*]वृषभ राशि के जातक चिंता से निजात पाने के लिए \“ ॐ नन्दिन्यै नमः और ॐ महाबलाय नमः \“ मंत्र का जप करें।


[*]मिथुन राशि के जातक कारोबार में तरक्की के लिए \“ ॐ सावित्र्यै नमः और ॐ चण्डकोपिने नमः \“ मंत्र का जप करें।


[*]कर्क राशि के जातक विष्णु जी की कृपा पाने के लिए \“ ॐ गौर्यै नमः और ॐ शिंशुमाराय नमः\“ मंत्र का जप करें।


[*]सिंह राशि के जातक कारोबार में सफलता पाने के लिए \“ ॐ श्रीमत्यै नमः और ॐ विश्वम्भराय नमः \“ मंत्र का जप करें।


[*]कन्या राशि के जातक कुंडली में बुध मजबूत करने के लिए \“ ॐ समायै नमः और ॐ परन्तपाय नमः\“ मंत्र का जप करें।


[*]तुला राशि के जातक रमा एकादशी के दिन पूजा के समय \“ॐ कुलायै नमः और ॐ निर्गुणाय नमः \“ मंत्र का जप करें।


[*]वृश्चिक राशि के जातक आर्थिक विषमता दूर करने के लिए \“ ऊँ श्री धनंजाय नम: और ॐ महात्मने नमः\“ मंत्र का जप करें।


[*]धनु राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए \“ॐ वरदायै नमः और ॐ वरप्रदाय नमः\“ मंत्र का जप करें।


[*]मकर राशि के जातक मनचाहा वरदान पाने के लिए \“ॐ विभूत्यै नमः और ऊँ ॐ महानन्दाय नमः\“ मंत्र का जप करें।


[*]कुंभ राशि के जातक शनिदेव की कृपा पाने के लिए \“ॐ यामायै नमः और ॐ अव्यक्ताय नमः\“ मंत्र का जप करें।


[*]मीन राशि के जातक रमा एकादशी के दिन \“ॐ कृष्णायै नमः और ॐ परन्तपाय नमः\“ मंत्र का जप करें।


यह भी पढ़ें- Rama Ekadashi 2025: रमा एकादशी पर इस तरह प्राप्त करें लक्ष्मी जी की कृपा, नहीं होगी धन की कमी

यह भी पढ़ें- Rama Ekadashi 2025: इन मंत्रों के जप से करें भगवान विष्णु को प्रसन्न, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
页: [1]
查看完整版本: Rama Ekadashi 2025: रमा एकादशी के दिन राशि हिसाब से करें इन मंत्रों का जप, दूर होगी हर परेशानी