CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:36:04

Bihar Politics: सम्राट चौधरी के खिलाफ PK ने डॉक्टर को दिया टिकट, तारापुर में चुनावी फील्डिग सेट!

/file/upload/2025/10/5240792412128510210.webp

प्रशांत किशोर और सम्राट चौधरी।



जागरण संवाददाता, मुंगेर। तारापुर विधानसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने वाला है। बीजेपी के बाद अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार फाइनल कर दिया है। कैंडिडेट को सिंबल भी थमा दिया गया है। जन सुराज ने तारापुर विधानसभा सीट से डॉ. संतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बता दें कि डॉ. संतोष जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की है। साथ ही PMCH, पटना से MD करने के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं।

/file/upload/2025/10/2692052102086752100.jpeg

तारापुर की सियासी जंग अब दिलचस्प होने जा रही है। बीजेपी ने तारापुर से सम्राट चौधरी पर दांव खेला है। मौजूदा विधायक राजीव कुमार सिंह का टिकट कट गया है।

गौरतलब है कि सम्राट चौधरी का तारापुर क्षेत्र से गहरा परिवारिक जुड़ाव है। उनके पिता पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी और माता स्व. पार्वती देवी इस सीट से विधायक रह चुकी हैं। 1985 से 2005 तक यह सीट पूरी तरह चौधरी परिवार के कब्जे में रही।

क्षेत्र में सम्राट चौधरी ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है, जिससे उनका जनाधार मजबूत है। तारापुर एक तो कुशवाहा बहुल सीट है। साथ ही यहां एनडीए के परंपरागत वोटर सवर्ण और वैश्य की संख्या भी निर्णायक रहती है।

यह भी पढ़ें- 2 सीटें और 45 मिनट की मीटिंग, BJP-JDU की लिस्ट आउट होने के बाद शाह और कुशवाहा के बीच क्या बात हुई?

यह भी पढ़ें- Bihar Election: खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू ने भाजपा से लिए दो उम्मीदवार, मुजफ्फरपुर जिले में सियासी पारा हाई!
页: [1]
查看完整版本: Bihar Politics: सम्राट चौधरी के खिलाफ PK ने डॉक्टर को दिया टिकट, तारापुर में चुनावी फील्डिग सेट!