CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:33:41

लखनऊ में कारोबारी के घर से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध

/file/upload/2025/10/4239113441819182519.webp

लखनऊ में कारोबारी के घर से नकदी और गहने चोरी। सांकेतिक तस्वीर



संवाद सूत्र, लखनऊ। बाजारखाला के पुराना हैदरगंज स्थित कोतवाली के सामने बने कारोबारी के मकान से चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर लिए। मकान में लगे सीसी कैमरे में चार संदिग्ध आते-जाते दिखे हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुराना हैदरगंज निवासी सनी सोनी सर्राफ कारोबारी हैं। रायबरेली रोड पर उनकी जेवरात की दुकान है। बाजारखाला कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर उनका पुस्तैनी मकान है और नया मकान भी पास में ही है। सोमवार देर रात उन्होंने पुस्तैनी मकान में गाड़ी खड़ी की और ताला लगाकर चले गए।

सुबह जब गाड़ी निकालने आए गेट का ताला नहीं था। अंदर जाकर देखा तो कमरों में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली थी। अलमारी का लाकर तोड़कर चोर उसमें रखे लगभग 10 लाख रुपये के गहने और एक लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। सीसी फुटेज में दो चोर मकान के अंदर जाते और दो लोग बाहर खड़े नजर आए हैं। चारों एक ही बाइक से आए थे। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।
页: [1]
查看完整版本: लखनऊ में कारोबारी के घर से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध