CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:32:57

देवघर में लॉटरी के नाम पर युवती से ठगी, 2 लाख का झांसा देकर 76 रुपये ठगे

/file/upload/2025/10/4507968744108716303.webp

देवघर: लॉटरी के नाम पर युवती से 76 हजार की ठगी। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, देवघर। लॉटरी का झांसा देकर एक युवती से 76 हजार की ठगी कर ली गई। घटना के संबंध में बताया गया कि युवती मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिला श्यामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वह वर्तमान में जून पोखर मोहल्ला निवासी दिनेश केशरी के यहां रह रही थी। इस दौरान उसे एक कॉल आया। युवती को दो लाख से अधिक का लॉटरी उठने का झांसा दिया गया।

उसके बाद उसे पैसा देने के नाम पर उसके खाता की जानकारी हासिल कर 76 हजार की ठगी कर ली गई। घटना की जानकारी साइबर थाने की पुलिस को दे दी गई है। साइबर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
页: [1]
查看完整版本: देवघर में लॉटरी के नाम पर युवती से ठगी, 2 लाख का झांसा देकर 76 रुपये ठगे