CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:31:26

चेक क्लियर करने में आपको भी हुई दिक्कत? NPCI ने बताई वजह; कब तक दूर होगी समस्या?

/file/upload/2025/10/6098855204078172349.webp



नई दिल्ली। New Check Rule: चेक के नियमों में हुए बदलाव के बाद कई ग्राहकों को इसे क्लियर कराने में समस्या आ रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार अब चेक सिर्फ एक ही दिन में क्लियर होगा। नए नियमों के तहत चेक क्लियरिंग सिस्टम को बैच प्रोसेसिंग (टी+1) से कंटिन्यूयस क्लियरिंग सिस्टम (टी+0) में परिवर्तित कर दिया गया है। यह परिवर्तन 4 अक्टूबर, 2025 को लागू किया गया था। इसी दिन से चेक एक दिन में क्लियर होने लगे थे। लेकिन लेकिन भारत की नई रीयल-टाइम चेक क्लियरेंस प्रणाली, शुरुआती दिनों में ही लड़खड़ा गई है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह भी पढ़ें- इस 12th Pass लड़के की वजह से अरबपतियों की लिस्ट में आया प्रयागराज का नाम, दौलत 14 हजार करोड़ के पार

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार चेक क्लियर होने नए नियम के लागू होने के बाद कई बैंक परिचालन संबंधी दिक्कतों, तकनीकी खामियों और अप्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण चेक निपटान में अप्रत्याशित देरी हो रही है। अब इस मामले में NPCI का जवाब आया है। इसमें बताया गया कि अब सेंट्रल सिस्टम स्टेबल है। और इस पर लगातार काम किया जा रहा है।
अब स्थिर है सिस्टम- NPCI

NPCI ने अपनी एक प्रेस रिलीज में कहा कि नए नियमों के लागू होने के बाद कुल 1.49 करोड़ चेक, जिनकी कुल राशि 8,49,557 करोड़ रुपये है, को सेंट्रल सिस्टम के जरिए प्रोसेस और क्लियर किया गया। इन शुरुआती दिनों में, हमें एनपीसीआई द्वारा संचालित केंद्रीय प्रणाली और सहभागी बैंकों, दोनों में कुछ शुरुआती समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप समाशोधन और ग्राहकों के खातों में जमा होने में देरी हुई, और बड़ी संख्या में रिटर्न प्राप्त हुए।


Statement Regarding Cheque Clearance pic.twitter.com/HFVUshZ0u6 — NPCI (@NPCI_NPCI) October 14, 2025


एनपीसीआई ने आगे कहा कि इनमें से अधिकांश मुद्दों का अब समाधान हो चुका है, और केंद्रीय प्रणाली सोमवार, 13 अक्टूबर, 2025 से स्थिर है। NPCI शेष मुद्दों के समाधान के लिए बैंकों के साथ काम कर रहा है, ताकि प्रस्तुत चेकों पर उसी दिन क्रेडिट सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें- तो चांदी की बढ़ती कीमतों के पीछे है ट्रंप की चाल, इस कदम से हो गई किल्लत और आसमान छू रही कीमतें
页: [1]
查看完整版本: चेक क्लियर करने में आपको भी हुई दिक्कत? NPCI ने बताई वजह; कब तक दूर होगी समस्या?