Haryana News: रोहतक में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
/file/upload/2025/10/636222596047932842.webpHaryana News: रोहतक में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी (File Photo)
जागरण संवाददाता, राेहतक। सांपला थाना पुलिस ने हसनगढ़ -जसौरखेड़ी रोड पर ईट भट्ठा के पास खेताें में बने कोठड़े में एक युवक को अवैध शराब बेचते हुए काबू किया। पुलिस ने मौके से 34 बोतल बरामद की है।
सांपला थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सांपला थाना में तैनात हवलदार प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि झज्जर के गांव निलौठी निवासी नरेंद्र उर्फ बोदा हसनगढ़ - जसौरखेड़ी रोड पर ईंट भट्ठे के पास खेतों में बने कोठड़े में अवैध शराब बेच रहा है। टीम ने मौके से 34.75 बोतल बरामद की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
页:
[1]