CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:28:38

Dhanbad News: रोपवे का स्ट्रक्चर काटते समय हुआ बड़ा हादसा, एक की दबकर मौत; दो घायल

/file/upload/2025/10/1033392833617651032.webp



संवाद सहयोगी, चासनाला (झरिया)। सुदामडीह थाना क्षेत्र के न्यू माइनस ओबी डंप समीप शनिवार को सेल की बंद पड़ी रोपवे के लोहे के स्ट्रक्चर को चोरी से काटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। लोहे का भारी स्ट्रक्चर गिरने से एक युवक की दबकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मृतक की पहचान बनियाहिर सात नंबर फायर ब्रिगेड विभाग के पीछे रहने वाले वैधनाथ पासवान के 35 वर्षीय पुत्र पवन पासवान के रूप में की गई है। हादसे में उसके साथी सद्दाम और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

दोनों घायल युवक घटना के बाद निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। पत्नी, दो बेटियों और स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई दिनों से बंद पड़ी इस रोपवे के लोहे को गैस सिलेंडर, कटर मशीन और रस्सी की मदद से काटने का काम चल रहा था। शनिवार को स्ट्रक्चर को बीचोंबीच काटने के दौरान अचानक पूरा हिस्सा धंस गया और उसी में दबकर पवन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई।

वही घटना की जानकारी मिलते ही सुदमडीह पुलिस मौके पर पहुंची। मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके से चोरों द्वारा लाए गए सामान को जब्त किया। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का शव को आपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई।
页: [1]
查看完整版本: Dhanbad News: रोपवे का स्ट्रक्चर काटते समय हुआ बड़ा हादसा, एक की दबकर मौत; दो घायल