CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:28:05

मुकेश अंबानी की Just Dial के शेयरहोल्डर्स के लिए बुरी खबर, 22% लुढ़का कंपनी का प्रॉफिट; 1 साल में करा चुका 32% नुकसान

/file/upload/2025/10/2652343972163648506.webp



नई दिल्ली। घरेलू सर्च इंजन जस्ट डायल ने सोमवार को अपने दूसरी तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे पेश कर दिए। कंपनी ने बताया कि सितंबर 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसका प्रॉफिट 22.47 प्रतिशत घटकर 119.44 करोड़ रुपये रह गया। जस्ट डायल ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 154.07 करोड़ रुपये था।
जस्ट डायल अब मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स का हिस्सा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी

दूसरी तिमाही में जस्ट डायल का नेट ऑपरेशनल रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 303.07 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 284.83 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में जस्ट डायल का कुल खर्च 5.75 प्रतिशत बढ़कर 229.36 करोड़ रुपये रहा।
वहीं इसकी कुल इनकम सितंबर तिमाही में 5.53 प्रतिशत घटकर 376.37 करोड़ रुपये रह गई। जस्ट डायल के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर श्वेतांक दीक्षित ने कहा कि कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश जारी रखेगी।
फोकस में रहेगा शेयर

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद आज मंगलवार 14 अक्टूबर को जस्ट डायल (Just Dial Share Price) का शेयर फोकस में रहेगा, जो कि सोमवार को BSE पर 26.85 रुपये या 3.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 859.65 रुपये पर बंद हुआ। इसका शेयर बीते 1 साल में 31.78 फीसदी और साल 2025 में अब तक 14.68 फीसदी फिसला है।
5 साल में ये शेयर 76.79 फीसदी चढ़ा है, जबकि 6 महीनों में इसमें 2.22 फीसदी कमजोरी आई है।

ये भी पढ़ें - सुस्त लिस्टिंग के बाद टाटा कैपिटल की तरफ से आई बड़ी अपडेट, आपने खरीदे हैं शेयर तो जरूर जान लें



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
页: [1]
查看完整版本: मुकेश अंबानी की Just Dial के शेयरहोल्डर्स के लिए बुरी खबर, 22% लुढ़का कंपनी का प्रॉफिट; 1 साल में करा चुका 32% नुकसान