CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:26:40

शॉर्ट सर्किट के बाद कुतुबमीनार स्टेशन पर रुकी मेट्रो, स्पार्किंग की आवाज सुनकर एकदम से बाहर भागे यात्री

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/13/article/image/Metro-1760376279349.webp

जांच के बाद मेट्रो को रवाना किया गया। जागरण



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक जाने वाले यलो लाइन पर सोमवार की शाम कुतुबमीनार स्टेशन पर अचानक मेट्रो में तकनीकी खराबी आ गई।

ट्रेन जैसे ही शाम 6:11 बजे रुकी पिछले हिस्से में ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) वायर से जुड़ने वाले पेंटाग्राफ के पास शार्ट-सर्किट होने लगा। साथ ही पेंटाग्राफ भी ऊपर नीचे होने लगा।

आवाज सुनकर यात्री एकदम से बाहर निकल आए। डीएमआरसी मुताबिक लाइन पर इलेक्ट्रिसिटी के सेक्शन में बदलाव होने पर इस तरह की स्थिति बनती है, जो सामान्य है।

आमतौर पर इसे स्थानीय स्तर पर ठीक भी कर लिया जाता है। इसमें भी स्टेशन स्तर पर खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया। पेटाग्राफ को बार-बार चेक किया गया। पूरी तरह आश्वस्त होने पर उसी ट्रेन से यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह भी पढ़ें- नमो भारत दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर को लेकर महत्वपूर्ण फैसला, DDA ने इन्फ्लुएंट जोन योजना को दी मंजूरी
页: [1]
查看完整版本: शॉर्ट सर्किट के बाद कुतुबमीनार स्टेशन पर रुकी मेट्रो, स्पार्किंग की आवाज सुनकर एकदम से बाहर भागे यात्री