CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:25:57

Ghaziabad News: न्यू करहैड़ा में फेंसिंग रोड की मरम्मत शुरू, निवासियों को मिलेगी राहत

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/13/article/image/road-(4)-1760364050915.webp

न्यू करहैड़ा कॉलोनी में हिंडन एयरफोर्स फेंसिंग रोड की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।



जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। न्यू करहड़ा कॉलोनी में हिंडन एयरफोर्स फेंसिंग रोड की मरम्मत का काम सोमवार से शुरू हो गया। इस काम के लिए एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर लगाए गए।

इससे पहले रविवार को कॉलोनी निवासी जितेंद्र चौहान के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें करीब 35-40 स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने फेंसिंग रोड की खस्ता हालत पर नाराजगी जताई और पार्षद से इसे तुरंत ठीक कराने की मांग की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बताया गया कि यह सड़क कॉलोनी की आधी आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ती है। बारिश के दिनों में इस पर सफर करना मुश्किल हो जाता है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। अब बेहतर सड़क बनने से लोगों को राहत मिलेगी।

पार्षद प्रतिनिधि बिजेंद्र चौहान के अलावा स्थानीय निवासी कैप्टन देवेंद्र नागर, जितेंद्र चौहान, हर्ष नागर, दिनेश यादव, रामकुमार फौजी, नवल किशोर, अमन, प्रदीप शर्मा, ब्रजपाल चौधरी, अशोक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्य में सहयोग किया।
页: [1]
查看完整版本: Ghaziabad News: न्यू करहैड़ा में फेंसिंग रोड की मरम्मत शुरू, निवासियों को मिलेगी राहत