CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:23:55

सोता रहा सुरक्षा गार्ड, चोरों ने कर दी खेल; लगाया हजारों का चूना

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/13/article/image/thief-(1)-1760338235334.webp

राई के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक मशरूम फार्म से एसी और कंप्रेसर की चोरी हो गई।



जागरण संवाददाता, राई। बहालगढ़ थाना अंतर्गत खेवड़ा स्थित एक मशरूम फार्म से चोरों ने एसी व कंप्रेसर चोरी कर लिया। पुलिस सुरक्षा गार्ड की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

शिकायत में बताया गया कि किरणपाल खेवड़ा बाईपास स्थित मशरूम फार्म पर सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। रात को ड्यूटी के दौरान वह सो गया। जब वह उठा तो उसने पाया कि कमरे में लगा एसी गायब था। मशरूम फार्म की जांच करने पर वहां लगे चार कंप्रेसर भी गायब मिले। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उसने चोरी की सूचना सुरक्षा प्रभारी व मशरूम फार्म के मालिक को दी। बाद में उसने मामले की लिखित शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस को दी।
页: [1]
查看完整版本: सोता रहा सुरक्षा गार्ड, चोरों ने कर दी खेल; लगाया हजारों का चूना