CasinoGames 发表于 2025-10-28 09:23:27

IIT JAM 2026: आईआईटी जैम एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट एक्सटेंड, अब 20 अक्टूबर तक रहेगा आवेदन का मौका

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/13/article/image/iit-jam-2026-application-date-extend-1760332521569.webp

IIT JAM 2026: एप्लीकेशन डेट 20 अक्टूबर तक एक्सटेंड।



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे की ओर से स्नातकोत्तर उपाधि हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2026 के लिए आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट को 20 अक्टूबर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो छात्र निर्धारित अंतिम तिथि तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महत्वपूर्ण तिथियां



   आवेदन स्टार्ट होने की डेट
   5 सितंबर 2025


   एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
   20 अक्टूबर 2025


   एडमिट कार्ड जारी होने की डेट
   5 जनवरी 2026


   एग्जाम डेट
   15 फरवरी 2026


   रिजल्ट जारी होने की तिथि
   20 मार्च 2026




योग्यता एवं मापदंड

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके छात्र आवेदन के लिए पात्र हैं। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स वर्ष 2026 में ग्रेजुएशन पूर्ण करेंगे अर्थात अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं वे भी फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, एडमिशन के समय उन्हें स्नातक उत्तीर्ण होने का प्रूफ देना होगा।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को कुछ महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स पहले ही मैट्रिकुलेशन/10th प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर और जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि पहले से ही तैयार कर लें।
एप्लीकेशन प्रॉसेस

[*]जैम 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।
[*]होम पेज पर How To Apply? में JOAPS Portal पर क्लिक करें।
[*]रजिस्ट्रेशन हियर पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
[*]इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरें।
[*]हस्ताक्षर, फोटोग्राफ अपलोड करें।
[*]कैटेगरी वाइज निर्धारित फीस जमा करें।
[*]अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2025/10/13/template/image/iit-jam-2026-application-date-extend-1760332721371.jpg

[*]IIT JAM 2026 Application Form
[*]ब्रोशर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एप्लीकेशन फीस

आईआईटी जैम 2026 आवेदन के साथ अन्य सभी वर्ग जो एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 2000 रुपये एवं दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 2700 रुपये जमा करना होगा। इसी प्रकार एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवार जो एक पेपर के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 1000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1350 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें-
页: [1]
查看完整版本: IIT JAM 2026: आईआईटी जैम एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट एक्सटेंड, अब 20 अक्टूबर तक रहेगा आवेदन का मौका