CasinoGames 发表于 2025-11-27 00:16:29

Bihar Politics: राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आवास खाली करना पड़ेगा, नया पता होगा 39 हार्डिंग रोड

/file/upload/2025/11/2141093351553680261.webp

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी। फोटो-एएनआई



डिजिटल डेस्‍क, पटना। Bihar Politics: राज्‍य की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Ex CM Rabri Devi) को 10 सर्कुलर रोड का आवास खाली करना होगा। भवन निर्माण विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है।

पूर्व सीएम को बिहार विधान परि‍षद सदस्‍यों के लिए बने 39 हार्डिंग रोड आवास आवंट‍ित किया गया है। राबड़ी देवी इस आवास में लंबे समय से रह रहीं थीं।

लालू प्रसाद और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों का ठिकाना भी यही आवास था। भवन निर्माण विभाग के आदेश में कहा गया है कि विधान परिषद की नेता प्रत‍िपक्ष के लिए केंद्रीय पूल में आवास संख्‍या 39 आवंटित किया गया है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

/file/upload/2025/11/8902969113007029363.jpg

(10 सर्कुलर रोड के इसी आवास में रहती हैं राबड़ी देवी)

बताया जा रहा है कि तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को भी सरकारी आवास खाली करने को कहा गया है। हालांक‍ि इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं हो पाई है।

नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है।
页: [1]
查看完整版本: Bihar Politics: राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड का आवास खाली करना पड़ेगा, नया पता होगा 39 हार्डिंग रोड