CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:50:42

हिमाचल में बिजली उपभोक्ता मित्र भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता तय, सरकार की मंजूरी के बाद 1602 पद भरने की प्रक्रिया शुरू

/file/upload/2025/11/4641538788019568421.webp

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड में बिजली उपभोक्ता मित्र भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रतीकात्मक फोटो



जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में राज्य विद्युत बोर्ड में बिजली उपभोक्ता मित्र की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय कर ली है। इसके तहत बिजली बोर्ड में दसवीं व आईटीआई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय की गई है।

इसके साथ ही इसका टेस्ट इलेक्ट्रोनिक डेवेल्पमेंट कारपोरेशन के माध्यम से लिया जाना है। राज्य सरकार ने इस नीति के तहत इन्हें भर्ती करने की पहले घोषणा की थी। इसके बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग से इन पदों को भरने की मंजूरी बोर्ड को पिछले सप्ताह मिल गई थी। बोर्ड प्रबंधन ने इस पदों को भरने की मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
निजी के बजाय सरकारी एजेंसी के माध्यम से हो रही भर्ती

भले ही ये भर्ती भी आउटसोर्स के माध्यम से की जानी है, लेकिन राहत की बात यह हैं कि किसी निजी एजेंसी के माध्यम से नहीं बल्कि सरकारी एजेंसी के माध्यम से ही इनकी नियुक्ति की जा रही है।
नियामक आयोग ने तय की हैं दो शर्तें

बिजली बोर्ड को विद्युत नियामक आयोग से मिली मंजूरी में दो ही शर्तें लगाई गई हैं। आयोग ने आउटसोर्स पर भी इन पदों पर नियुक्ति सरकारी एजेंसी के माध्यम से ही करने की और राज्य बिजली बोर्ड को अपने रखरखाव की लागत को भी काम करने के निर्देश दिए हैं।
1602 पद पर होगी भर्ती, 10 हजार मानदेय मिलेगा

राज्य बिजली बोर्ड में 1602 बिजली उपभोक्ता मित्र रखे जाने हैं, इन्हें मासिक 10 हजार मासिक मानदेय देने की राज्य सरकार की ओर से मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का मौका, एक लाख रुपये तक मिलेगा मासिक वेतन, 22 नवंबर तक यहां करना होगा आवेदन


फील्ड कर्मचारियों की कमी होगी पूरी

बता दें कि राज्य बिजली बोर्ड में फील्ड कर्मचारियों की लगातार काफी कमी चल रही है। इन खाली पदों को भरने की लंबे समय से मांग उठ रही थी। बिजली बोर्ड कर्मचारी भी पद खाली होने के कारण इन्हें भरने की मांग कर रहे थे, उनकी मांग भले ही नियमित भर्ती है, लेकिन आउटसोर्स पर ही कर्मचारियों की भर्ती के बाद बिजली बोर्ड कर्मचारियों पर बढ़ता काम का बोझ कम जरूर होगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में TGT भर्ती और पीजी परीक्षाएं एक साथ; दिसंबर में 11 पेपर हो रहे क्रैश; हजारों युवा असमंजस में
页: [1]
查看完整版本: हिमाचल में बिजली उपभोक्ता मित्र भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता तय, सरकार की मंजूरी के बाद 1602 पद भरने की प्रक्रिया शुरू