CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:49:58

देहरादून वालों सावधान! शहर के अंदर से गुजरेंगे डंपर, खुद करें अपना बचाव

/file/upload/2025/11/5632860780450018789.webp

ग्रीन बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य के लिए यातायात पुलिस ने 10 डंपर चलाने को दी अनुमति. File



जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर के अंदर यातायात के दबाव के बीच यातायात पुलिस ने 10 डंपरों को शहर के अंदर से गुजरने की अनुमति दे दी है। यह खनन डंपर शहर के अंदर से प्रतिबंधित समय में गुजरेंगे। 30 जून तक 10 डंपर नियमित रूप से कुआंवाला से रिस्पनापुल- पुरानी बाइपास चौकी- माता मंदिर रोड-धर्मपुर चौक- नेगी तिराहा-रेसकोर्स चौक-हरिद्वार रोड से कचहरी तक पहुंचेंगे और इसी रूट से वापस होंगे।
हरिद्वार रोड स्थित पुराने रोडवेज वर्कशाप में ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बिल्डिंग का निर्माण कर रही कश्यपी इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्माण सामग्री से लोड डंपर चलाने की अनुमति मांगी गई थी। ऐसे में यातायात पुलिस ने भी बिना किसी जांच पड़ताल के खनन डंपरों को शहर के अंदर चलने की अनुमति प्रदान कर दी है। यह डंप सुबह 11 से 12:30 बजे तक एवं दोपहर तीन बजे से पांच बजे के बीच चलेंगे।
पीक टाइम में डंपर चलने और लगेगा जाम

शहर के अंदर पीक समय सुबह 11 बजे 12 बजे तक होता है। इसके अलावा स्कूलों में दो से तीन बजे के बीच स्कूलों की छुट्टी होती है। यातायात पुलिस ने जो रूट डंपर चलाने के लिए दिए हैं उस रूट पर बड़ी संख्या में स्कूल आते हैं। इसके अलावा माता मंदिर रोड से पुरानी बाइपास चौकी तक हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में शहर के अंदर डंपर चलने से हादसे का खतरा भी बढ़ सकता है।
यातायात पुलिस ने रखी हैं शर्तें

[*]वाहनों को नो पार्किंग में खड़ा नहीं किया जाएगा
[*]वीवीआइपी-जुलूस व स्कूल खुलने व बंद होने के समय अनुमति निरस्त रहेगी
[*]खनन डंपर ओवरलोड व ओवरस्पीड में नहीं चलेगा
[*]डंपर एक साथ नहीं आएंगे, आधे-आधे घंटे के अंतराल में आएंगे
[*]किसी भी दुर्घटना व असुरक्षा की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारी व वाहन स्वामी की होगी
[*]कार्य के लिए वाहनों की गति 20 किमी प्रति घंटा रहेगी



कुछ शर्तों के साथ डंपरों को प्रतिबंधित समय में शहर के अंदर दाखिल होने की अनुमति दी गई है। इसका रिव्यू किया जा रहा है, यदि जाम की स्थिति होती है तो अनुमति को निरस्त किया जाएगा। - जितेंद्र जोशी, निरीक्षक यातायात


यह भी पढ़ें- Dehradun News: पड़ोसी नहीं करने दे रहा निर्माण, वर्ष 2021 में बने पिलर का अब चालान

यह भी पढ़ें- Dehradun News: इन दो बहनों के लिए \“पिता\“ के रूप में सामने आ गए जिलाधिकारी, अब नहीं रुकेगी \“बेटी\“ की पढ़ाई
页: [1]
查看完整版本: देहरादून वालों सावधान! शहर के अंदर से गुजरेंगे डंपर, खुद करें अपना बचाव