CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:48:37

Haridwar News: बिजनौर की युवती ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी की, 15 दिन से रह रही थी अकेली

/file/upload/2025/11/6758358971483759040.webp

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, हरिद्वार: सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाली बिजनौर की एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती का शव किराये के मकान में फांसी पर लटका मिला।
पुलिस ने शव लिया कब्जे में

मकान मालकिन की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और स्वजनों को सूचना दी। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए आत्महत्या का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। पता चला है कि युवती लगभग 15 दिन से अकेली रहती आ रही थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रीको कंपनी में करती थी काम

पुलिस के मुताबिक, हिमांशी निवासी ग्राम महावतपुर थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर यहां सिडकुल की ग्रीको कंपनी में काम करती थी। उसने हेतमपुर गांव में प्रमोद का मकान किराये पर लिया हुआ था।

मंगलवार की सुबह प्रमोद की पत्नी माला ने कमरे का दरवाजा खोला तो हिमांशी का शव फांसी पर लटका हुआ था।
स्वजन को सूचना दी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुए स्वजन को सूचना दी। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सिपुर्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर 10वीं के छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में शिक्षक से परेशान होने की बात

यह भी पढ़ें- मेरी लाश के साथ मम्मी को 5000 रुपये दे देना…सुसाइड नोट लिख ट्रेन के आगे कूदा युवक

यह भी पढ़ें- ‘इस्लाम में सुसाइड हराम… पर बॉम्बिंग जायज’ दिल्ली विस्फोट के आरोपी उमर नबी ने हमले से पहले बनाया था VIDEO
页: [1]
查看完整版本: Haridwar News: बिजनौर की युवती ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी की, 15 दिन से रह रही थी अकेली