CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:47:20

Video: अल फलाह ने पैरामेडिकल स्टाफ छुट्टी पर क्यों भेजा? शाम चार बजे के बाद कैंपस में न रुकने का आदेश

/file/upload/2025/11/2164980020604653081.webp

फरीदाबाद में अल फलाह यूनिवर्सिटी।



जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। अल फलाह यूनिवर्सिटी में गुरुवार को अचानक प्रशासनिक सख़्ती दिखाई गई। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शाम चार बजे के बाद पूरे स्टाफ को कैंपस से बाहर भेज दिया और स्पष्ट निर्देश दिया कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद किसी भी कर्मचारी को कैंपस में रुकने की अनुमति नहीं है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इससे पहले स्थिति और तनावपूर्ण तब हुई जब 20 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ छुट्टी लेकर घर चला गया, जिसके चलते यूनिवर्सिटी अस्पताल में एक्स-रे और एमआरआई सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन इन सेवाओं को चालू रखने में असमर्थ रहा क्योंकि तकनीकी स्टाफ की संख्या अचानक कम हो गई थी।

शाम करीब साढ़े चार बजे तक 30 से 35 गाड़ियां कैंपस से बाहर निकलती देखी गईं, जिससे पूरे परिसर में असामान्य हलचल का माहौल बना रहा। स्टाफ का अचानक बाहर भेजा जाना और मेडिकल सेवाओं का ठप होना कई कर्मचारियों और छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रबंधन की इस कार्रवाई के पीछे क्या कारण हैं, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन परिसर में सुरक्षा और प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।


Al-Falah University in Faridabad evacuates ENTIRE staff post-4PM. No overnight stays allowed! Paramedics on leave shut down X-ray & MRI services. 30+ vehicles fleeing campus amid #DelhiBlast probe, suspects linked to hospital here? Terror ties or precaution? #RedFortExplosion… pic.twitter.com/fdh0K9TnOQ— Kushagra Mishra (@m_kushagra) November 18, 2025
页: [1]
查看完整版本: Video: अल फलाह ने पैरामेडिकल स्टाफ छुट्टी पर क्यों भेजा? शाम चार बजे के बाद कैंपस में न रुकने का आदेश