CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:39:23

रेवाड़ी: आत्महत्या करने वाले दंपती की अंतिम इच्छा की गई पूरी, एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार

/file/upload/2025/11/8032218375425121832.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, धारूहेड़ा। संतोष काॅलोनी में किराये के कमरे में रहने वाले दंपती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद स्वजन ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरी करते हुए दोनों का एक ही अर्थी और एक ही चिता पर रविवार को अंतिम संस्कार किया। मरने से पहले दोनों ने एक पत्र में लिखा था, \“...हम दोनों को एक ही अर्थी पर साथ लिटा देना...।\“ फिलहाल, इस भयावह कदम को उठाने का कारण पता नहीं चल सका है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इससे पहले धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए दोनों के शव को स्वजन को सौंपा था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि, पुलिस पूछताछ में शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं होने के कारण दोनों के परेशान होने की बात जरूर सामने आई है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में गांव बरपानी के रहने वाले 25 वर्षीय राजकुमार और 22 वर्षीय उसकी पत्नी हाली ने शनिवार को संतोष काॅलोनी स्थित किराये के कमरे में एक ही फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी।

उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें लिखा था, \“दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। हम दोनों को एक ही अर्थी में साथ लिटा देना और हमारा सारा सामान मेरे छोटे भाई को दे देना।\“

रविवार को पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया और स्वजन के बयान पर सामान्य कार्रवाई करते हुए शव सौंप दिए। राजकुमार के पिता गणेश भी संतोष काॅलोनी में ही स्वयं का मकान बनाकर रह रहे हैं।

गणेश ने अपने बेटे और बहू द्वारा सुसाइड नोट में लिखी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए दोनों का एक चिता पर कस्बे के नगर पालिका के पास स्थित शमशान भूमि में अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें- DU छात्रा ने रेवाड़ी होटल में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा, \“नौकरी की चिंता, मम्मी-पापा माफ करना\“
页: [1]
查看完整版本: रेवाड़ी: आत्महत्या करने वाले दंपती की अंतिम इच्छा की गई पूरी, एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार