CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:38:48

ओवरटेक करने के लिए बजा रहे थे हार्न, साइड न मिलने पर बाइक सवार युवकों ने कर दी कार चालक की पिटाई

/file/upload/2025/11/3668464264020428212.webp

सांकेतित तस्वीर।



जागरण संवाददाता, रुड़की : ओवरटेक करने के लिए साइड नहीं मिलने पर बाइक सवार युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों के आने पर आरोपित युवक वहां से धमकी देकर फरार हो गये। घटना को लेकर काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रविवार की सुबह दो युवक बाइक लेकर भगवानपुर की तरफ से रुड़की की ओर आ रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक किशनपुर गांव के पास पहुंची तो युवकों ने अपने से आगे जा रही एक कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। लेकिन सड़क पर साइड नहीं मिलने के चलते कार चालक उन्हें साइड नहीं दे पाया।

इसके बावजूद युवक बार बार ओवरटेक करने का प्रयास करते रहे। जिस पर कार चालक ने उन्हें हाथ का इशारा कर ओवरटेक करने से रोक दिया। इस बात पर युवक गुस्से में आ गये। युवकों ने सालियर गांव से आगे जाकर ओवरटेक कर कार को रोक लिया।

कार के रुकते ही बाइक सवार युवकों ने कार चालक को नीचे खींच लिया। इन्होंने कार चालक की पिटाई कर दी। बीच सड़क पर युवक की पिटाई होने से हड़कंप मच गया। सड़क पर मारपीट होते देख रास्ते से जा रहे लोग भी रुक गये।

इन लोगों ने बीच बचाव का प्रयास करते हुए युवकों ही हरकतों का विरोध किया। जिस पर युवक उनसे भी अभद्रता करने लगे। जिस पर लोगों ने उन्हें घेरने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार युवक वहां से धमकी देकर फरार हो गये। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दाेस्ती नहीं करने पर युवती को हत्या की धमकी, सिरफिरे की तलाश में पुलिस

यह भी पढ़ें- Delhi Crime:जरुरी सामान के साथ-साथ चरस की करने लगा होम डिलिवरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
页: [1]
查看完整版本: ओवरटेक करने के लिए बजा रहे थे हार्न, साइड न मिलने पर बाइक सवार युवकों ने कर दी कार चालक की पिटाई