CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:37:15

फंस ही गए प्रॉपर्टी डीलर: खदेरी नदी की भूमि और सरकारी जमीन को बेचा, SIT के आदेश पर मुकदमा दर्ज

/file/upload/2025/11/9194411239309707514.webp

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर पश्चिमी क्षेत्र में कई प्रॉपर्टी डीलरों ने ससुर खदेरी नदी की भूमि तथा सरकारी जमीन को बेच दिया। दरअसल, भूमाफिया ने किसानों से खरीदी गई जमीन के साथ ही बगल में स्थित नदी की जमीन की प्लाटिंग कर दी। यही नहीं ग्राम सभा के साथ ही ईवीएम वेयरहाउस व एटीएस तथा कान्हा गोशाला की जमीन भी कब्जा कर उस पर प्लाट काट दिए। शासन स्तर से विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एसआईटी में आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह व आईजी रेंज प्रयागराज अजय कुमार मिश्र शामिल हैं। एसआईटी ने शनिवार को कब्जा की गई जमीन को लेकर हुई कार्रवाइयों की मौके पर जाकर जांच की थी।


एसआईटी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज




एसआईटी के निर्देश पर पूरामुफ्ती थाने में रविवार को एक और मुकदमा दर्ज कराया गया। रसूलपुर मरियाडिह गांव में अपनी जमीन के साथ ही ग्राम सभा की भी जमीन की प्लाटिंग कर उसे बेचने के मामले में प्रमोद केशरवानी, अरविंद केशरवानी समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसआईटी ने सभी जमीनों से शीघ्र ही कब्जा हटवाने के निर्देश दिए हैं।
页: [1]
查看完整版本: फंस ही गए प्रॉपर्टी डीलर: खदेरी नदी की भूमि और सरकारी जमीन को बेचा, SIT के आदेश पर मुकदमा दर्ज