CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:34:42

Secunderabad Express की एसी बोगी से 2.32 किलो गांजा बरामद, पिट्ठू बैग में लेकर सफर कर रहा था युवक

/file/upload/2025/11/7156116027764155763.webp

गांजा तस्कर सरताज अंसारी के साथ आरपीएफ के अधिकारी और जवान। (फोटो-जागरण)



जागरण संवाददाता, बोकारो। आपरेशन नार्कोस के तहत बोकारो आरपीएफ पोस्ट व आद्रा सीआइबी की टीम ने सिकंदराबाद एक्सप्रेस से एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम 25 वर्षीय सरताज अंसारी है। यह मंद्रो ठाकुर गंगटी गोड़्डा का रहने वाला है। इसके पिट्ठू बैग से 2.32 किलो गांजा बरामद हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह जानकारी आरपीएफ बोकारो पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपित को राजकीय रेल पुलिस बोकारो के हवाले कर दिया गया। जीआरपी इस मामले में प्राथमिकी कर आरोपित से पूछताछ कर रही है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आपरेशन नार्कोस के तहत आरपीएफ की टीम नशे के कारोबारियों के अभियान चला रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि एक युवक सिकंदराबाद एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट में गांजा लेकर जा रहा है। सूचना की जांच शुरू हुई। जिस युवक के बारे में सूचना मिली थी उसके बैग की तलाशी ली गई।सूचना सही निकली।

इसके बैग से गांजा बरामद हुआ। इसे गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद गांजा की कीमत एक लाख सोलह हजार रुपये के लगभग बताया गया। आरोपित जसीडीह से गांजा लेकर आ रहा था। इसे गांजा कहां से मिला और वह इसे कहां ले जा रहा था इसके बारे में जीआरपी पूछताछ कर रही है।
页: [1]
查看完整版本: Secunderabad Express की एसी बोगी से 2.32 किलो गांजा बरामद, पिट्ठू बैग में लेकर सफर कर रहा था युवक