CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:34:11

KHARSAWAN : रेलवे ट्रैक पार करते समय Train की चपेट में आने से महिला की मौत

/file/upload/2025/11/145666830454957493.webp

फाइल फोटो।



संवाद सूत्र, खरसावां । आमदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जरकाटोला के पास एक दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका की पहचान जरकाटोला निवासी पवन सामड़ की पत्नी विनीता सामड़ के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार दोपहर लगभग 12:40 बजे की बताई जा रही है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें आमदा ओपी प्रभारी रमन विश्वकर्मा ने बताया कि मृतका का खेत थर्ड रेलवे लाइन के दूसरी ओर स्थित है। शनिवार को वह खेत से धान की बीड़ा लेकर घर लौट रही थी।    धान लाने के लिए जैसे ही उसने थर्ड लाइन पार करना शुरू किया, उसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गई। जोरदार टक्कर लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।    घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आमदा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।    ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों की ओर जाने वाले इस हिस्से में अक्सर लोग रेलवे लाइन पार करते हैं।    ट्रैक के पास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से खतरा बना रहता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतें और निर्धारित स्थानों का ही उपयोग करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
页: [1]
查看完整版本: KHARSAWAN : रेलवे ट्रैक पार करते समय Train की चपेट में आने से महिला की मौत