CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:28:38

आतंकी उमर के संपर्क में रहने वाले तीन डॉक्टरों को जांच टीम ने उठाया, दिल्ली विस्फोट केस में नूंह से चार हिरासत में

/file/upload/2025/11/2620210588435488055.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर।



डिजिटल संवाददाता, नूंह। दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले की जांच की जद में अब नूंह के तीन डॉक्टर भी आ गए हैं। इस आतंकी हमले की जांच कर रही टीम ने फरीदाबाद स्थित अल फलहा यूनिवर्सिटी से जुड़े तीन डॉक्टरों को पूछताछ के लिए उठाया है। इस कार्रवाई के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चा तेज हो गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के सुन्हेडा गांव के डाॅ. मुस्तकीम, नूंह के रिहान व मोहम्मदबास गांव से एक डाॅक्टर के नहीं मिलने पर उसके भाई को पूछताछ के लिए उठाया गया है। डाॅ. मुस्तकीम ने चीन से एमबीबीएस करने के बाद अल फलहा यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप की थी। इस बीच वह दिल्ली में हुए कार में रखे बम से धमाका करने के आरोपी आतंकी डाॅ. उमर नबी के संपर्क में आया था।

वहीं, डाॅ. रिहान ने भी अल फलहा से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। जांच टीम को ऐसे संकेत मिले हैं कि मोहम्मदबास का रहने वाला डाॅ. मोहम्मद भी आतंकी डाॅ. उमर के संपर्क में रहता था। इसी के साथ अब तक जिले के चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

हिरासत में लिए गए चारों में से एक दिनेश कुमार खाद विक्रेता है। उस पर संदेह जताया जा रहा है कि उसने ही अमोनियम नाइट्रेट बेचा था। बताया जा रहा है कि जांच टीम की नजर अभी कई अन्य लोगों पर भी है।

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली ब्‍लास्‍ट मामले में डॉ. परवेज पर गहराया शक, जम्मू-कश्मीर पुलिस साथ ले गई फरीदाबाद
页: [1]
查看完整版本: आतंकी उमर के संपर्क में रहने वाले तीन डॉक्टरों को जांच टीम ने उठाया, दिल्ली विस्फोट केस में नूंह से चार हिरासत में