Dehradun News: देहरादून में आग का गोला बनी कार, मची अफरा-तफरी
/file/upload/2025/11/9076134127645229194.webpदून में माजरा आइटीआई के पास कार में लगी आग।
जागरण संवाददाता, देहरादून: दून में गुरुवार रात माजरा आइटीआइ के पास चमन विहार के गेट के सामने एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धाराण कर लिया और कार आग का गोला बन गई। इस घटना वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
页:
[1]