CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:23:01

Rishikesh News शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान युवक छत में जा गिरा, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल

/file/upload/2025/11/1410347923854487267.webp

तपोवन-शिवपुरी मार्ग पर बंजी जंपिंग स्टेशन में बंजी जंपिंग के दौरान हुआ हादसा।



जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: तपोवन-शिवपुरी मार्ग पर एक बंजी जंपिंग स्टेशन में बंजी जंपिंग के दौरान हादसा हो गया। जिसमें बंजी जंपिग करने वाला युवक एक छत में जा गिरा। इससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस पर मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने कहा कि यह घटना दो दिन पहले की बताई गई है। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए संबंधित बंजी जंपिंग प्वाइंट में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कहा कि हादसे में शिकार युवक को हल्की चोट आई हैं। किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है।
बंजी जंप‍िंग (Bunjee Jumping)

ऋषिकेश में भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफार्म है। यहां 83 मीटर की ऊंचाई से नीचे छलांग लगाएंगई जाती है।
देश में यहां कराई बंजी जंपिंग

ऋषिकेश में बंजी जंप‍िंग

[*]ऋषिकेश में भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप‍िंग करवाई जाती है। ऋषिकेश में मोहन चट्टी और श‍िवपुरी जैसी जगहों पर बंजी जंप‍िंग कराई जाती है। इनकी ऊंचाई करीब 83 मीटर होती है। ये भारत का सबसे रोमांचक भरा बंजी जंप‍िंग है।


लोनावला में बंजी जंप‍िंग

[*]लोनावला जगह ज‍ितनी खूबसूरत है उतनी ही एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज के ल‍िए फेमस है। यहां पर बंजी जंप‍िंग भी कराई जाती है। यहां पर बंजी जंपिंग की ऊंचाई करीब 28 मीटर है।


यह भी पढ़ें- मौत बनकर दौड़े कैंटर ने दो बाइकों को मारी टक्कर, युवक की मौत, दो गंभीर; रजपुरा-बबराला रोड पर हुआ हादसा

यह भी पढ़ें- पुलिया टूटने से नहर में गिरी ट्रैक्टर-ट्राली, स्टेयरिंग में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत, प्रयागराज के हंडिया में हादसा
页: [1]
查看完整版本: Rishikesh News शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान युवक छत में जा गिरा, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल