CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:22:10

Delhi Blast: मंगेतर ने बचाई बम धमाके मे घायल हर्षिल की जान, स्‍कूटी मांगकर तुरंत पहुंचाया अस्‍पताल

/file/upload/2025/11/8741413755345324145.webp

मंगलवार रात परिवार के साथ गदरपुर पहुंचा हर्षिल, लोगों ने लिया हालचाल। FIle



संवाद सहयोगी, गदरपुर । दिल्ली बम ब्लास्ट में घायल हर्षिल युवक अपने स्वजनों के साथ मंगलवार देर रात गदरपुर पहुंच गया। हर्षिल के सिर में कांच के टुकड़े लगने से घाव है आैर दस टांके लगे हुए हैं।

हर्षिल अपने होने वाली पत्नी पठानकोट निवासी शिवाली अपनी मां अंजू सेठिया और भाई के साथ खरीदारी के लिए चांदनी चौक गए थे। खरीदारी कर जब वह लौट रहे थे तो इस दौरान ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से उनकी कार के शीशे टूट गए। कई शीशे उसके सर पर लगे, जिससे गहरा घाव हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकला। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसी दौरान होने वाली पत्नी शिवाली ने राह चलते राहगीर से स्कूटी मांगी और हर्षिल को पीछे बैठाकर लोकनायक अस्पताल लेकर पहुंची। हर्षिल के सिर में चोट है, वैसे चिंता की कोई बात नहीं है। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे यहां भेजने की इजाजत दे दी गई है।

बता दें कि विगत सोमवार को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में धमाका हुआ, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। धमाके की वजह से लाल मंदिर के शीशे टूट गए और दुकानों को नुकसान पहुंचा। कई लोगों की मौत हो गई है। इसी ब्‍लास्‍ट के उत्‍तराखंड के हर्षिल भी घायल हुए।

यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर, धमाके वाली कार के पीछे चल रहे दो दोस्तों की मौत

यह भी पढ़ें- Delhi Blast: उत्तराखंड की सीमाओं पर लगातार रखी जा रही है निगरानी, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस
页: [1]
查看完整版本: Delhi Blast: मंगेतर ने बचाई बम धमाके मे घायल हर्षिल की जान, स्‍कूटी मांगकर तुरंत पहुंचाया अस्‍पताल