CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:19:28

RAIL: शताब्दी एक्सप्रेस टाटानगर तक ही चली, आगे का सफर रद, यात्रियों को हुई असुविधा

/file/upload/2025/11/6879744725661608590.webp

फाइल फोटो।



जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । हावड़ा से बड़बिल के बीच चलने वाली 12021 जनशताब्दी एक्सप्रेस को बुधवार को रेलवे ने टाटानगर में ही शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया। जानकारी के अनुसार, ट्रेन के लगातार विलंब से चलने के कारण यह निर्णय लिया गया। परिणामस्वरूप, टाटानगर से बड़बिल के बीच की यात्रा रद कर दी गई है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के समय से काफी पीछे होने के कारण संचालन व्यवस्था बनाए रखने और अन्य गाड़ियों की सुचारू आवाजाही के लिए यह कदम उठाया गया। टाटानगर से बड़बिल जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से यात्रा करने की सलाह दी गई है।

यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर आवश्यक सूचना प्रसारित की गई और टिकट धारकों को नियमानुसार किराए लौटाने की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और स्थिति सामान्य होने पर सेवा पुनः शुरू करने की बात कही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
页: [1]
查看完整版本: RAIL: शताब्दी एक्सप्रेस टाटानगर तक ही चली, आगे का सफर रद, यात्रियों को हुई असुविधा