CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:16:21

3 बार पोस्टमार्टम और तीन महीने... मगर नहीं सुलझी मनीषा डेथ मिस्ट्री; परिजनों का पारा हुआ हाई

/file/upload/2025/11/4660189827875039708.webp

मनीषा मौत मामला: तीन महीने बाद भी मौत बनी है पहेली।



जागरण संवाददाता, भिवानी। प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा की मौत को तीन महीने बीत चुके है। बावजूद इसके अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या थी या आत्महत्या। इसी को लेकर उसके गांव ढाणी लक्ष्मण में पंचायत हुई और स्वजनों व पंचायतियों के चेहरों पर मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं होने की टीस साफ दिखी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पंचायतियों ने आखिरकार फैसला किया कि सीबीआइ स्वजनों को तो बताए कि आखिर उनकी जांच कहां तक पहुंची और किस दिशा में चल रही है। इतना ही नहीं जांच में ढिलाई का आरोप लगाते हुए पंचायतियों ने कहा कि अब 30 नवंबर को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक भूख हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी सरकार, प्रशासन ने उन्हें स्थिति स्पष्ट नहीं की तो पंचायत कर आगामी फैसला लेंगे।
页: [1]
查看完整版本: 3 बार पोस्टमार्टम और तीन महीने... मगर नहीं सुलझी मनीषा डेथ मिस्ट्री; परिजनों का पारा हुआ हाई