CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:11:39

RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़, इस्तीफे के बाद पहली बार देंगे संबोधन

/file/upload/2025/11/3951991920194620375.webp

फाइल फोटो



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 21 नवंबर को भोपाल में एक आरएसएस नेता की पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जुलाई में उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक भाषण होने की संभावना है। इससे पहले उन्हें उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था।
मुख्य वक्ता रहेंगे जगदीप धनखड़

सुरुचि प्रकाशन के अध्यक्ष राजीव तुली ने पीटीआई को बताया कि धनखड़ 21 नवंबर को रवींद्र भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य की पुस्तक “हम और यह विश्व“ के विमोचन समारोह में मुख्य वक्ता होंगे। उन्होंने बताया कि वृंदावन-मथुरा स्थित आनंदम के मुख्य पुजारी रितेश्वर जी महाराज भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और 12 सितंबर को राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के अलावा, सार्वजनिक रूप से कहीं भी नज़र नहीं आए। कांग्रेस धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर सवाल उठा रही है। विपक्षी दल ने पिछले महीने कहा था कि धनखड़ अपने सभी पूर्ववर्तियों की तरह एक विदाई समारोह के हकदार थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: \“इसे तुरंत रिहा करो...\“, निठारी हत्याकांड में \“सुप्रीम\“ आदेश; 18 साल बाद जेल से बाहर होगा सुरेंद्र कोली
页: [1]
查看完整版本: RSS के कार्यक्रम में शामिल होंगे पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़, इस्तीफे के बाद पहली बार देंगे संबोधन