वारी एनर्जीज को खरीदने पर मिल सकता है भारी भरकम रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने बताया टार्गेट; हाथ से न निकल जाए मौका
/file/upload/2025/11/7355906744300139248.webpवारी एनर्जीज का शेयर छू सकता है 4000 रुपये का लेवल
नई दिल्ली। वारी एनर्जीज के शेयर (Waaree Energies Share Price) में 16 अक्टूबर के बाद से करीब साढ़े 8 फीसदी की गिरावट आई है। आज सोमवार को इसका शेयर थोड़ा ऊपर चढ़ा है। करीब सवा 3 बजे BSE पर ये 37.80 रुपये या 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 3,316.45 रुपये पर है।
पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल को उम्मीद है कि ये शेयर अभी काफी ऊपर जा सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नेशनल इंस्टॉल्ड सोलर कैपेसिटी में बढ़ोतरी
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वारी एनर्जीज इंडिया मॉड्यूल की कहानी को बताती है, जिसमें नेशनल इंस्टॉल्ड सोलर कैपेसिटी Q1FY26 में 100GW से बढ़कर FY28 तक 160GW होने की उम्मीद है। यूटिलिटी-स्केल बिड्स में जबरदस्त बढ़ोतरी (FY23 में 20 GW से FY24 में 69GW) और प्रधानमंत्री कुसुम/सूर्यघर योजना से बढ़ती डिमांड FY26-27 में घरेलू मॉड्यूल बिजनेस के लिए ग्रोथ लाएगी।
ग्रीन पावर जनरेशन को बनाया जाएगा स्वदेशी
केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर बने मॉड्यूल/सेल को अनिवार्य करके भारत में ग्रीन पावर जनरेशन को स्वदेशी बनाने का मजबूत इरादा दिखाया है। इन्हीं फैक्टर्स के मद्देनजर मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है।
Waaree Energies Share Target
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में वारी एनर्जीज के शेयर का टार्गेट 4000 रुपये बताया है। अभी ये शेयर 3,316.45 रुपये पर है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से 20 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।
ये भी पढ़ें - कैसे चुनें मल्टीबैगर स्टॉक, जिससे पैसा हो जाएगा कई गुना? इन रूल्स को किया फॉलो तो जरूर बनेंगे मालामाल
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर पर दी गयी राय, एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
页:
[1]