CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:05:36

दरिंदों से बचने के लिए Raveena Tandon हर रोज बदलती थीं होटल रूम, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

/file/upload/2025/11/8418997107438530866.webp

हर रोज रूम बदलकर रहती थीं रवीना टंडन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर से भरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों की सेफ्टी पर हमेशा से ही एक सवाल उठते आए हैं। कास्टिंग काउच या फिर सेट पर एक्ट्रेसेस के साथ बदसलूकी का मामला अक्सर लोगों का ध्यान खींचता है। कुछ अभिनेत्रियां इन चीजों से बचने के लिए सावधानियां बरतती हैं। 90 के दशक में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी खुद की सेफ्टी के लिए सावधानियां बरती थीं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

रवीना टंडन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों का दिल चुराया है। पर्दे पर उनका चार्म हर किसी का मन-मोह लेता था। 90 के दशक में वह सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। हाल ही में रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने बताया है कि रवीना खुद के बचाव के लिए क्या एहतियात करती थीं।
क्यों हर रोज कमरा बदलती थीं रवीना टंडन?

रेणुका शहाणे ने स्क्रीन के साथ बातचीत में रवीना टंडन से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह आउटडोर शूट के लिए हर दिन अपना होटल रूम चेंज करती थीं, ताकि वह दरिंदों से खुद को बचा सके। बकौल एक्ट्रेस, “रवीना एक बड़ी हीरोइन थीं और वह इंडस्ट्री से ही थीं, लेकिन उन्होंने मुझे बताया था कि आउटडोर शूट के दौरान हम हर दिन कमरे बदलते थे ताकि किसी को पता न चले कि हम किस कमरे में रुके हैं। ताकि वे आकर कोई प्रॉब्लम क्रिएट न करें।“

यह भी पढ़ें- \“हीरो जिप खींचता है...\“, Raveena Tandon ने अश्लील सीन की वजह से छोड़ दी थी करिश्मा कपूर की ये फिल्म

/file/upload/2025/11/4714327739654421062.JPG
हीरोइनों को सेट पर किया जाता है परेशान?

उनका कहना था कि एक्ट्रेसेस के दरवाजे पर अक्सर रात में मेल एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स वगैरह दस्तक देते थे और सावधानियां भी काम नहीं आती थीं। रेणुका यह सुनकर एकदम शॉक हो गई थीं। रेणुका ने इसी इंटरव्यू में रिवील किया कि एक शादीशुदा प्रोड्यूसर ने उन्हें साड़ी ब्रांड का एंबेसडर बनाने के लिए एक महीने तक उनके साथ रहने की शर्त रखी थी। वह इसके लिए उन्हें पैसे देने के लिए भी तैयार था।

यह भी पढ़ें- \“अभी भी मेरे दिमाग में अटकी हुई...\“, Akshay Kumar संग सगाई टूटने पर Raveena Tandon ने तोड़ी चुप्पी
页: [1]
查看完整版本: दरिंदों से बचने के लिए Raveena Tandon हर रोज बदलती थीं होटल रूम, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा