दालमंडी पर एक ओर सपाइयों का जोश तो दूसरी ओर सतर्क पुलिस, रणनीति पर पानी फेरने की तैयारी
/file/upload/2025/11/6488480872266140344.webpएसीपी कैंट सहित इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा चंदौली सांसद के आवास पर मौके पर दलबल के साथ तैनात।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। सांसद चंदौली वीरेंद्र सिंह के आवास पर दालमंडी में तोड़ फोड़ को रोकने की एक ओर रणनीति बनाई जा रही है तो दूसरी ओर सांसद चंदौली के भोजूबीर टैगोर टाउन स्थित आवास पर सपा नेताओं सहित पुलिस बल का जमावड़ा शुरू हो गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं दूसरी ओर दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। बीती शाम मकान की रजिस्ट्री होने के बाद कार्रवाई शुरू हुई थी, जो सोमवार की सुबह एक बार फिर शुरू हुई।
पीडब्ल्यूडी द्वारा ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है, तो दूसरी ओर मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी सुरक्षा कारणों से कर दी गई है। रविवार से सोमवार तक 13 दुकानों को पूरी तरह से खाली करवाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
页:
[1]