CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:02:59

बाराबंकी में डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, लखनऊ से सीतापुर लौट रहे थे

/file/upload/2025/11/4222179268644786240.webp



जागरण संवाददाता, सीतापुर। बाराबंकी में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे की खबर से महमूदाबाद में कोहराम मचा है। लखनऊ मार्ग पर अनवारी के पास हुई मार्ग दुर्घटना में महमूदाबाद के दो युवकों की मौके पर मौत हो गई।

जबकि एक युवक घायल है। महमूदाबादनगर के पुरानी बाजार के ताजीम (22) पुत्र मोहम्मद शकील औरसमीर (20) पुत्र मुख्तार लखनऊ के चिनहट इलाके में वेल्डिंग का काम करते थे। रविवार की रात वह बाइक से वापस महमूदाबाद आ रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसी दौरान बाराबंकी के अनवारी के पास डंपर की चपेट में आ गए जिसमें दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही नगर में कोहराम मचा है। एक ही मोहल्ले में दोनों युवकों के घर की दूरी महज 50 मीटर है।
页: [1]
查看完整版本: बाराबंकी में डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, लखनऊ से सीतापुर लौट रहे थे