CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:00:41

Siwan News: कोलकाता ले जाए जा रहे 26 पशुओं की तस्करी नाकाम, 5 तस्कर गिरफ्तार

/file/upload/2025/11/5326568462120922301.webp

पशुओं की तस्करी कर रहे 5 तस्कर गिरफ्तार। फोटो जागरण



संवाद सूत्र, गोरेयाकोठी (सिवान)। बसंतपुर नहर पुल के पास रविवार की अल सुबह पुलिस ने तस्करी कर ट्रक से कोलकाता ले जा रहे 26 पशुओं को बरामद किया। वहीं पांच पशु तस्कर भी गिरफ्तार किए गए।

पुलिस ने मामले में कोलकाता के ट्रक मालिक सहित गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी की है। घटना के बाद तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जानकारी के अनुसार सअनि विकास कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि बसंतपुर के रास्ते ट्रक से तस्करी के लिए पशुओं के ले जाया जा रहा है।

उन्होंने इसकी सूचना थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को दी व निर्देश मिलने के बाद नहर पुल के पास वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया। ट्रक को रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक अनदेखी कर आगे बढ़ने लगा।

इसके बाद पुलिस ने बैरियर गिरा ट्रक को रोक लिया। ट्रक में सवार चालक गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी शंकर यादव, जीबी नगर थाना क्षेत्र का राजेंद्र प्रसाद, कन्हैया यादव व विजय यादव तथा गुठनी थाना क्षेत्र के पवन कुमार भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस बलों ने विफल कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह भी पढ़ें- \“बिहार में एनडीए का सफाया करने के लिए मतदाता तैयार\“, बेतिया में रोड शो के दौरान पवन खेड़ा का दावा

चालक ने बताया कि वे लोग पशुओं को लेकर कोलकाता जा रहे थे। ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें कुल 26 पशु व बच्चे बरामद किए गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों गिरफ्तार तस्करों के अलावा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कोन नगर मुकेश चौधरी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी की गई।

गिरफ्तार तस्कर वाहन सहित अन्य कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर सके। बरामद पशुओं को बड़हरिया के पशु आश्रय स्थल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में 86 हजार विद्यार्थी देंगे इंटर व मैट्रिक की परीक्षा, तैयारी प्रारंभ

यह भी पढ़ें- 82 उम्मीदवार, 7 विधानसभाएं: भागलपुर की सियासी जंग में विकास या जात का पलड़ा भारी?
页: [1]
查看完整版本: Siwan News: कोलकाता ले जाए जा रहे 26 पशुओं की तस्करी नाकाम, 5 तस्कर गिरफ्तार