CasinoGames 发表于 2025-11-26 23:00:28

दिल्ली जाने वालों के लिए राहत! नरकटियागंज के रास्ते आनंद विहार के लिए चली स्पेशल ट्रेन

/file/upload/2025/11/771059070887794715.webp



संवाद सहयोगी, नरकटियागंज। समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न जंक्शन से देश की राजधानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल गाड़ी का परिचालन रविवार को किया गया। यह संचालन सोमवार को भी होगा।

इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि नौ नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से नरकटियागंज रेलखंड से होकर आनंद विहार तक 05579 स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04097 गाड़ी रविवार को हसनपुर रोड से चलकर नरकटियागंज होते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। वहीं गाड़ी संख्या 05299 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच रविवार को परिचालन किया गया।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04015 रविवार एवं सोमवार को सीतामढ़ी से आनंद विहार तक जाएगी। इधर गाड़ी संख्या 04097 हसनपुर रोड से नई दिल्ली तक सोमवार को भी जाएगी। बता दें कि उक्त गाड़ियों के परिचालन से राजधानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें- \“बिहार में एनडीए का सफाया करने के लिए मतदाता तैयार\“, बेतिया में रोड शो के दौरान पवन खेड़ा का दावा

यह भी पढ़ें- Jhanjharpur Vidhan Sabha: चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचे एक भी स्टार प्रचारक, NDA प्रत्याशी ने खुद संभाली कमान

यह भी पढ़ें- \“महागठबंधन की सरकार बनते झंझारपुर बनेगा जिला\“, RJD सांसद मीसा भारती का बड़ा एलान
页: [1]
查看完整版本: दिल्ली जाने वालों के लिए राहत! नरकटियागंज के रास्ते आनंद विहार के लिए चली स्पेशल ट्रेन