CasinoGames 发表于 2025-11-26 22:53:12

अब बिना FASTag वाले वाहन भी दे सकेंगे UPI से टोल टैक्स, सभी प्लाजा पर लागू होगी व्यवस्था

/file/upload/2025/11/7369986125016764544.webp

अब बिना फास्टैग वाले वाहन भी दे सकेंगे UPI से टोल टैक्स।



सुरेंद्र कुमार, अहमदपुर (बाराबंकी)। अगर आपके वाहन में फास्टैग नहीं लगा है, फिर भी टोल प्लाजा से वाहन निकाल सकेंगे। वाहन निकालने से पहले यूपीआई से टैक्स देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से यूपीआई की व्यवस्था शुरू होने जा रही है। प्रत्येक टोल प्लाजा पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। पेमेंट होने के बाद साउंड से अलाउंस होगा कि भुगतान हो चुका है। इस व्यवस्था से वाहन चालकों को टैक्स भरने में आसानी होगी। यह सिस्टम 15 नवंबर से लागू होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) बिना फास्टैग लगे वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स भरने के लिए नई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है।

अहमदपुर टोल प्लाजा प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि 15 नवंबर से टोल प्लाजा पर यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से टैक्स भरने की सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। अभी तक फास्टैग के अलावा नकद टैक्स भुगतान की व्यवस्था टोल प्लाजा पर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि नकद भुकतान करने पर वाहन स्वामी को दो गुणा टैक्स भरना पड़ता था। 15 नवंबर से यूपीआई से टैक्स भरने की सुविधा मिलेगी, लेकिन वाहनों को टैक्स की दर से सवा गुणा टैक्स ही भरना पड़ेगा।
बारकोड करना होगा स्कैन

टोल प्लाजा पर बने बूथ पर वाहन पहुंचते ही वहां लगे स्कैनर जैसे फास्टैग से टैक्स काट लेते हैं। वैसे ही अगर आपको यूपीआई से टैक्स भरना है तो उसके लिए बारकोड आ जाएगा। जिसको स्कैन करने के बाद समान्य राशि से 1.25 गुणा यानि आप सवा गुणा टैक्स यूपीआई से भी भर सकेंगे।
页: [1]
查看完整版本: अब बिना FASTag वाले वाहन भी दे सकेंगे UPI से टोल टैक्स, सभी प्लाजा पर लागू होगी व्यवस्था