CasinoGames 发表于 2025-11-26 22:52:53

किश्तवाड़ में नवनिर्मित पुल से गिरकर ठेकेदार की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

/file/upload/2025/11/8193073488906987744.webp

किश्तवाड़: नए पुल से गिरकर ठेकेदार की दर्दनाक मौत



संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। किश्तवाड़ जिले के छातरू इलाके में शनिवार को एक नवनिर्मित स्टील पुल से गिरकर एक ठेकेदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाकिर अहमद डोडा के परानु गांव निवासी के रूप मे हुई है। ठेकेदार किश्तवाड़ के छातरू में एक नवनिर्मित स्टील पुल का काम करवा रहा था। अचानक एक लोहे की शिट खिसक गई और ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

घटना के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। कुछ समय के बाद एनएचआइडीसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार के शव को पुलिस के साथ मिलकर छातरु अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम करने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। बता दें कि इस पुल का निर्माण किश्तवाड़ अनंतनाग सड़क पर किया जा रहा है।
页: [1]
查看完整版本: किश्तवाड़ में नवनिर्मित पुल से गिरकर ठेकेदार की मौत, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव