CasinoGames 发表于 2025-11-26 22:52:31

सबसे पहले किस सीट की होगी मतगणना, किसके लिए करना होगा अधिक इंतजार, सामने आई व्यवस्था

/file/upload/2025/11/2235380511247278781.webp

यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।



जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Vidhan Sabha Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती 16 नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

जिले की 11 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती बाजार समिति में होगी। इसकी तैयारी हो गई है। मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं। इस कारण यहां 25 से 30 राउंड तक वोटों की गिनती होगी।

सुबह साढ़े आठ बजे से रुझान आने की उम्मीद है। बूथों की संख्या को देखते हुृए सबसे पहले सकरा और मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती पूरी होने की उम्मीद है।

सबसे बाद में मुजफ्फरपुर और गायघाट के वोटों की गिनती पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती आरओ टेबल पर होगी।विदित हो कि जिले में सबसे कम बूथ सकरा और मीनापुर में है।

इस कारण यहां 25 राउंड की गिनती में ही मतगणना पूरी हो जाएगी। सबसे अधिक बूथ गायघाट एवं मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर हैं। इस कारण इन दाेनों विधानसभाओं में 30-30 राउंड गिनती होगी।


विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
页: [1]
查看完整版本: सबसे पहले किस सीट की होगी मतगणना, किसके लिए करना होगा अधिक इंतजार, सामने आई व्यवस्था