CasinoGames 发表于 2025-11-26 22:48:42

बरेली में प्रशासन सख्त, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक जगहों से 96 लाउडस्पीकर उतारे

/file/upload/2025/11/8908445858623754448.webp

बरेली में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 96 लाउडस्पीकर उतारे



जागरण संवाददाता, बरेली। जिले में धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर-ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया।


सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे 96 लाउडस्पीकर उतारे



अभियान के पहले दिन जिले भर में 96 अवैध लाउड स्पीकर को उतारा गया। एसएसपी के अनुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर-ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की निगरानी सीओ स्तर से की जा रही है। कहा कि ध्वनि प्रदूषण एक गंभीर सामाजिक समस्या है। इसलिए किसी भी स्थान पर निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


इन जगहों से उतारे लाउडस्पीकर



अभियान कानून व्यवस्था, सामाजिक समरसता एवं नागरिक शांति बनाए रखने की दिशा में एक ठोस कदम है। आमजन से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बताया की अभियान के पहले दिन सीबीगंज थाने में 11, इज्जतनगर में 13 और भोजीपुरा में आठ, बारादरी में पांच, नवाबगंज में 13 और अन्य थानाक्षेत्र में अभियान चलाकर कुल 96 अवैध लाउडस्पीकर उतारे गए।
页: [1]
查看完整版本: बरेली में प्रशासन सख्त, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक जगहों से 96 लाउडस्पीकर उतारे