CasinoGames 发表于 2025-11-26 22:45:57

दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंचने से ‘रेड जोन’ में पहुंची राजधानी

/file/upload/2025/11/5936558184849283042.webp



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी शनिवार को “रेड जोन“ में आ गई है, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के आंकड़े को पार कर गया। प्रदूषण का यह स्तर दिल्लीवासियों और एनसीआर के लोगों के लिए बेहद खतरनाक माना जा रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 361 दर्ज किया गया, जिससे यह देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया।

राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता “गंभीर“ (Severe) श्रेणी में रही। वजीरपुर (420), बुराड़ी (418) और विवेक विहार (411) एक्यूआई दर्ज किया गया।

प्रदूषण स्तर ने चेतावनी की सीमाएं पार कर दीं। बाकी अधिकांश इलाकों में भी वायु गुणवत्ता “बहुत खराब“ (Very Poor) श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में भी हालात बेहतर नहीं रहे।

नोएडा (354), ग्रेटर नोएडा (336) और गाजियाबाद (339) में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में स्मॉग संकट गहराता जा रहा है।

दिल्ली के वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (Air Quality Early Warning System) ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में भी राजधानी की हवा “बहुत खराब“ श्रेणी में ही बनी रहेगी। दीपावाली के बाद से दिल्ली की वायु गुणवत्ता “खराब“ से “बहुत खराब“ के बीच बनी हुई है और कई मौकों पर “गंभीर“ स्तर तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- जानलेवा हुई नोएडा की हवा, शनिवार को बना देश में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर; दिल्ली का क्या है हाल?
页: [1]
查看完整版本: दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंचने से ‘रेड जोन’ में पहुंची राजधानी