CasinoGames 发表于 2025-10-28 22:10:05

लॉन्‍च से पहले दिखाई दी Hyundai Venue की नई जेनरेशन, सामने आई डिजाइन की जानकारी

/file/upload/2025/10/2164216676161027536.webp

हुंडई वेन्‍यू की नई जेनरेशन को भारत में सड़कों पर देखा गया।



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हुंडई की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से भी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्‍यू की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही इस एसयूवी की नई जेनरेशन को सड़कों पर देखा गया है। इस दौरान इसके डिजाइन और फीचर्स की क्‍या जानकारी सामने आई है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जल्‍द लॉन्‍च होगी Hyundai Venue

हुंडई की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में जल्‍द ही Hyundai Venue की नई जेनरेशन को लॉन्‍च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता इस एसयूवी को लॉन्‍च करने से पहले टेस्‍ट कर रही है। इसी दौरान इसे हाल में ही सड़कों पर देखा गया है।
क्‍या मिली जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक वेन्‍यू की नई जेनरेशन को भारतीय सड़कों पर बिना ढंके हुए देखा गया है। जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स की कुछ जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक नई जेनरेशन वेन्‍यू का डिजाइन मौजूदा के मुकाबले ज्‍यादा बोल्‍ड होगा। साथ ही इसमें दो हिस्‍सों में एलईडी टेल लाइट्स दी जाएगी। इसमें एल आकार के रिफ्लेक्‍टर, ब्‍लैक फिनिश में स्क्डि प्‍लेट दी जाएंगी। वेन्‍यू की बैजिंग को भी बड़े साइज में दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें नया लोगो, अपडेटिड ग्रिल, नए अलॉय व्‍हील्‍स, शॉर्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स को भी दिया जाएगा।
कितना दमदार इंजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी की नई जेनरेशन में इंजन को नहीं बदला जाएगा। इसमें मौजूदा इंजन के विकल्‍प ही दिए जा सकते हैं। मौजूदा समय में एसयूवी को एक लीटर की क्षमता के टर्बो, 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाता है।
कब होगी लॉन्‍च

निर्माता की ओर से अभी इस एसयूवी की नई जेनरेशन को भारत में औपचारिक तौर पर चार नवंबर को लॉन्‍च कर दिया जाएगा।
किनसे होगा मुकाबला

हुंडई की ओर से वेन्‍यू को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Kia Syros, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Skoda Kylaq और Maruti Fronx जैसी एसयूवी के साथ होता है।
页: [1]
查看完整版本: लॉन्‍च से पहले दिखाई दी Hyundai Venue की नई जेनरेशन, सामने आई डिजाइन की जानकारी