CasinoGames 发表于 2025-10-28 22:09:02

Rishabh Tandon Death: त्योहारी सीजन में दूसरी शोक की लहर, सिंगर ऋषभ टंडन का निधन

/file/upload/2025/10/718431985668082719.webp

सिंगर ऋषभ शेट्टी का हुआ निधन (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री से एक शोक भरी खबर आ रही है। सिंगर और अभिनेता ऋषभ टंडन, जिन्हें फकीर के नाम से भी जाना जाता है का निधन हो गया है। इसका क्या कारण था इस बारे में अभी जानकारी नहीं है लेकिन खबरों के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पैपराजी पेज विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर साझा की। पोस्ट के अनुसार, ऋषभ अपने परिवार से मिलने दिल्ली गए थे, तभी यह हादसा हुआ। उनके एक करीबी दोस्त ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से कलाकार का अचानक निधन हो गया।

ऋषभ टंडन मुंबई के एक सिंगर, कंपोजर और एक्टर हैं। वे अपने शांत स्वभाव और संगीत के प्रति गहरे प्रेम के लिए जाने जाते थे। एक्टर का शिव के प्रति गहरा प्रेम है और उनका इंस्टाग्राम बायो इसी बात को कहता है। उन्होंने लिखा, \“एक आस्तिक,शिव की ऊर्जाओं से ओतप्रोत।

ऋषभ के प्रोजेक्टस की बात करें तो उन्होंने “फकीर - लिविंग लिमिटलेस“ और “रश्ना: द रे ऑफ़ लाइट“ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। संगीत के अलावा, ऋषभ जानवरों के प्रति अपने लगाव के लिए भी जाने जाते थे। वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे और घर पर कई बिल्लियां, कुत्ते और पक्षी पाले हुए हैं। उनका इश्क फकीराना गाना काफी हिट हुआ था।
页: [1]
查看完整版本: Rishabh Tandon Death: त्योहारी सीजन में दूसरी शोक की लहर, सिंगर ऋषभ टंडन का निधन